[su_box title=”पुलिस रिया चक्रवर्ती से किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं साध पा रही है” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : बॉलीवुड दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैl दरअसल सूत्रों कि माने तो बिहार पुलिस इस मामले में रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार कर रही हैl बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कुछ बड़े सबूत हाथ लगे हैंl लिहाजा रिया से पूछताछ बेहद जरुरी माना जा रहा हैl हालांकि पुलिस रिया चक्रवर्ती से किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं साध पा रही है वहीं खबर की माने तो रिया लापता हो गई हैl
इसके इतर इस लुकआउट नोटिस को लेकर रिया के वकील सतीश ने अलग ही बयान दिया हैl उनके मुताबिक रिया को या फिर उन्हें कोई लुकआउट नोटिस नहीं भेजा गया हैl वकील के मुताबिक रिया के घर भी कोई नहीं आया हैl हालांकि इन सब के बीच अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब कहाँ और कैसे रिया चक्रवर्ती का बयान ले पाती हैl गौरतलब है कि बिहार पुलिस मुंबई में पिछले कुछ दिनों से सुशांत केस की छानबीन कर रही हैl और कई लोगों के बयान दर्ज कर केस को सही दिशा में आगे बढ़ाने और जांच को अंजाम तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा हैl