जमशेदपुर : राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखण्ड के विश्वविद्यालयों में नये सत्र में नामांकन प्रक्रिया को लेकर शनिवार को एक अहम बैठक हुई थी। इसमें वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुक्ला माेहंंती सहित गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव, नोडल अधिकारी, परियोजना समन्वयक व अन्य शामिल हुए। उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुक्ला माेहंंती द्वारा कोविड 19 के समय में नये सत्र में ऑनलाइन नामांकन के माॅडल की सराहना की गई। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों को कैंपस में आना भी न पड़े और घर बैठे पारदर्शी तरीके से नामांकन भी हो जाय, इस दिशा में वीमेंस कॉलेज का यह माॅडल अनुकरणीय है। दूसरे संस्थान भी इसी तरह का तरीका अपना सकते हैं। प्राचार्या ने अपनी प्रस्तुति में पूरी प्रणाली पर विस्तार से रौशनी डाली।
ऑनलाइन एडमिशन माॅडल के संबंध में प्राचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी निर्देश कॉलेज की वेबसाइट और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के चांसलर पोर्टल से संबंधित नोटिफिकेशन हेड में देखे जा सकते हैं। चयनित छात्राओं की सूची 23 अगस्त से कॉलेज की वेबसाइट और चांसलर पोर्टल दोनों में प्रदर्शित की जाएगी। यूजी ऑनर्स के अलग-अलग कोर्स में नामांकन के लिए चयनित छात्राओं को चांसलर पोर्टल पर आवेदन पत्र की प्रति, 10वीं का अंकपत्र, 12वीं का अंकपत्र, 12वीं कक्षा का प्रवेश पत्र, स्कूल या कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (एसएलसी/ सीएलसी), पंजीकरण प्रमाण पत्र, जाति व आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),आधार कार्ड सभी कागजातों की स्वप्रमाणित पीडीएफ काॅपी दिये गये ईमेल पते पर भेजनी होगी। जिसके लिए विभागवार ईमेल आईडी भी जारी की गयी है।
विभागवार ईमेल आईडी
बांग्ला bengali@jsrwomenscollege.ac.in
हिंदी hindi@jsrwomenscollege.ac.in
अंग्रेजी english@jsrwomenscollege.ac.in
अर्थशास्त्र economics@jsrwomenscollege.ac.in
भूगोल geography@jsrwomenscollege.ac.in
इतिहास history@jsrwomenscollege.ac.in
होम साइंस homescience@jsrwomenscollege.ac.in
ओड़िआ odia@jsrwomenscollege.ac.in
संस्कृत sanskrit@jsrwomenscollege.ac.in
उर्दू urdu@jsrwomenscollege.ac.in
दर्शनशास्त्र philosophy@jsrwomenscollege.ac.in
मनोविज्ञान psychology@jsrwomenscollege.ac.in
संगीत music@jsrwomenscollege.ac.in
राजनीति विज्ञान polscience@jsrwomenscollege.ac.in
वाणिज्य commerce@jsrwomenscollege.ac.in
गणित math@jsrwomenscollege.ac.in
भौतिकी physics@jsrwomenscollege.ac.in
रसायन विज्ञान chemistry@jsrwomenscollege.ac.in
जूलॉजी zoology@jsrwomenscollege.ac.in
वनस्पति विज्ञान botany@jsrwomenscollege.ac.in
बताया गया कि सभी निर्देशित दस्तावेज प्राप्त होने के एक से दो दिन के अंदर संबंधित आवेदिका को ईमेल और मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा। कन्फर्मेशन मैसेज मिलने के बाद छात्राएँ चांसलर पोर्टल पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से फी जमा कर सकेंगी। यह ध्यान देना है कि नामांकन पूरी तरह से सशर्त और अस्थायी होगा। कोविड 19 के बाद दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के बाद ही नामांकन की पुष्टि की जाएगी। अगर आवेदिका ने ईमेल से भेजे गये दस्तावेजों में कोई छेड़छाड़ की होगी तो उसका नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा तथा किसी भी स्थिति में शुल्क वापसी नहीं होगी। प्राचार्या ने बताया कि नव नामांकित छात्राओं की इंडक्शन मीटिंग 18 सितम्बर को ऑनलाइन होगी और 19 सितम्बर से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।