जामताड़ा : लॉकडाउन के बाद पहली बार जामताड़ा के रानीडीह में विशाल आदिवासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधायक की लोकप्रियता का यह आलम था कि पूरा सड़क जाम हो गया और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में उत्सुकता साफ दिख रही थी।विधायक भी अपार जन समर्थन एवं प्यार देख काफी खुश दिख रहे थे। और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के दिलों में तो जगह बना लिया परंतु ना जाने मेरिट होने के बावजूद शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद नहीं मिलता है। राजनीति में आया था यह सोच कर कि पूरी व्यवस्था को सुधार दूंगा लेकिन खुद को बदलने की नौबत आ गई।