जामताड़ा : विधायक इरफान अंसारी ने सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर साड़ियों का वितरण किया।

0

जामताड़ा : विधायक इरफान अंसारी ने सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर साड़ियों का वितरण किया। आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अपने जामताड़ा आवास पर दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ियों का वितरण किया मौके पर भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और सभी विधायक जी के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मौके पर विधायक जी ने कहा यह कार्य मेरे पिताजी लंबे वर्षों से करते आ रहे हैं जिसे मैं आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं कर भी मेरी पूजा है और मैं अपने काम से ही मतलब रखता हूं और दिन-रात मेहनत कर एक एक लोगों का आशीर्वाद पाया हूं। दुर्गा माता का भी आशीर्वाद मेरे साथ है। यही कारण है कि सभी लोग जाति एवं धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मुझे वोट कर अपना विधायक बनाया है और मुझे सेवा करने का दोबारा मौका दिया। मैं सभी को अंतरात्मा से धन्यवाद देता हूं।आगे विधायक जी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में आर्थिक मंदी है और अब तक लोग कोरोना से उबर नहीं पाए हैं। इस त्योहार के मौसम में भी बाजार मे पूरी तरह से मंदी है। सरकार को यहां के गरीब एवं मध्यम वर्ग से कोई लेना-देना नहीं बल्कि इन्हें सिर्फ बड़े बड़े पूंजीपतियों से ही मतलब रहता है। गरीब जनता जितनी कष्ट मे रहेगी भाजपा सरकार को उतनी ही खुशी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here