जामताड़ा : विधायक डॉ इरफान अंसारी नारायणपुर के पहाड़पुर पर भव्य फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया।

0

जामताड़ा : विधायक डॉ इरफान अंसारी नारायणपुर के पहाड़पुर पर भव्य फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया।    इस ऐतिहासिक मैच में फुटाहा की टीम ने रानीडीह को 2-1 से हराया।इस मौके पर विधायक जी ने काकी अब राज्य है हम सबके हाथ में आया है ऐसे समय में हम सबको राज्य मिला जब राज्य का दोहन हो चुका था शोषण हो चुका था। भाजपा के लोगों ने राज्य को बेरहमी से लूटा जिसका परिणाम है कि आज हम लोग खनिज संपदा से धनी होने के बावजूद भी इस देश में सबसे गरीब पायदान में खड़े।भारतीय जनता पार्टी को झारखंड से प्रेम है क्योंकि कोयला लोहा सोना खनिज संपदा है लेकिन इन लोगों को झारखंडी से प्रेम नहीं है।भाजपा में जितने लोग हैं सारे गोरे रंग के लोग हैं काले रंग से नफरत है क्योंकि हम झारखंडी काले होते हैं।

इस अवसर पर विधायक जी ने कहा किया झारखंड में विकास करेगा क्योंकि झारखंड की जो कप्तान है वह हेमंत सोरेन है इनको सबो की चिंता है राज्य की चिंता है 11 जनता की चिंता है 11 खिलाड़ियों की चिंता है कोई भी अच्छे खिलाड़ी हैं उसको सरकार चिन्हित कर रही है।
मैं आपके बीच आया हूं आपके विश्वास देना चाहता हूं कि मैं आपका हूं ईमानदारी से आपका हूं और मुझे आप लोग दुमका उपचुनाव और बेरमो उपचुनाव में मत जिताने में मदद कीजिए।इस मौके पर स्थानीय मुखिया सहित कांग्रेस के नेता कयूम अंसारी बिरबल अंसारी राजीव दत्ता प्रवेश रहमान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here