जामताड़ा : विधायक पहुंचे बोदमा..15 वर्षीय संदीप दास की सड़क दुर्घटना से पूरा गांव में मातम पसरा।

0

जामताड़ा : विधायक पहुंचे बोदमा..15 वर्षीय संदीप दास की सड़क दुर्घटना से पूरा गांव में मातम पसरा। आज बोदमा के पास एक सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय संदीप दास की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घर का वो इकलौता बेटा था जो बचपन से ही मेधावी और होनहार था। घर में उसकी मां और बाप क रो रो के बुरा हाल था। पिता ध्वनि दास घर में कमाने वाला अकेला इंसान था और वह कोयला ढोकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बेटे की दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया और पूरा गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना का सूचना जैसे ही विधायक इरफान अंसारी जी को मिली वह रांची से लौटते ही मृतक के घर पर पहुंचे और वहां का माहौल देख वह अपने आंखों में आंसू नहीं रोक पाए।मौके पर विधायक जी ने परिवार वालों के साथ काफी समय बिताया और दुख की इस घड़ी में ढेर सारा सांत्वना दिया और कहा कि ईश्वर के सामने हम इंसानों की कभी नहीं चलती। आपके ऊपर जो दुख का पहाड़ गिरा है उसे मैं खत्म तो नहीं कर सकता लेकिन इतना आश्वस्त जरूर करता हूं कि मेरे रहते आप लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। आगे विधायक जी ने परिवार वालों को ₹10000 का आर्थिक सहायता दिया और आवास के साथ साथ अनाज की व्यवस्था कराई।आगे विधायक जी ने गाड़ी के मालिक से भी बात कर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की बात कही और मौके पर ट्रांसपोर्टर से ₹50000 भी दिलाया। साथ ही कहा कि आप लोग को घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक गाड़ी वाला पूरा मुआवजा नहीं देता इसे यहां से गाड़ी ले जाने नहीं दिया जाएगा। साथ ही कहा की हर लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहना मेरा काम है और किसी की आंखों में आंसू मैं नहीं देख सकता। दिन-रात गरीबों के लिए मेहनत करता हूं ताकि वह लोग चैन से रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here