[su_box title=”शहरी एवं ग्रामीण थाना स्तर पर 31 थाना एवं 22 ओपी के लिए इंसिडेंट कमांडर्स की कि गई प्रतिनियुक्ति” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#f8fa4f” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र में हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील कर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन चिह्नित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कार्यपालक दंडाधिकारी की इंसिडेंट कमांडर्स के रूप में प्रतिनियुक्ति की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 31 थाना एवं 22 ओपी के लिए 26 कार्यपालक दंडाधिकारी की इंसिडेंट कमांडर के रूप में की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसे भी पढ़े…
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]