जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन के खिलाफ ओवैसी के बाद अब ममता बनर्जी भी

0

[su_note note_color=”#131310″ text_color=”#97f956″ radius=”19″]ममता बनर्जी भी मौजूदा हालात के मद्देनजर केन्द्र सरकार से जेईई और नीट स्थगित करने की अपील की[/su_note]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button]: जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर भारत में विरोधाभास बढ़कर राजनीतिक दल तक बढ़ गया हैl आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है लेकिन फिर भी इसका विरोध जारी हैl इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी मौजूदा हालात के मद्देनजर केन्द्र सरकार से जेईई और नीट स्थगित करने की अपील कीl

[su_dropcap size=”2″]इस[/su_dropcap]बाबत उन्होंने ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हुई हमारी पिछली वीडियो कांफ्रेंस में मैंने सितंबर के अंत तक विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में अनिवार्य रूप से परीक्षाएं आयोजित कराने संबंधी यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर खुलकर अपनी बात रखी थीl इन परीक्षाओं के चलते छात्रों की जान खतरे में पड़ने की बहुत अधिक संभावना हैl

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]

इससे पहले एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कोरोना महामारी के चलते परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाए जाने की गुजारिश की हैl ओवैसी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘देश के छात्र इससे भी भयानक दौर के लिए खुद को तैयार रखें, क्योंकि इस सरकार से निष्पक्षता की उम्मीद करना बेमानी होगीl इससे पहले संसद सदस्य चिराग पासवान ने भी सितंबर में जेईई मेन 2020 और नीट 2020 के संचालन से संबंधित स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा थाl वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इंजीनियरिंग और मेडिकल में से जुड़ी इन प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here