जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन(एआईएसएफ) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

0

पटना: जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर रविवार को पटना में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन(एआईएसएफ) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। एआईएसएफ कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में परीक्षा कराकर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार को छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है।

एआईएसएफ ने सरकार से 6 माह तक स्कूल फीस, रेंट और बिजली बिल माफ करने की मांग की। साथ ही कमजोर संचालकों को आर्थिक मदद करने की अपील की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार देश के बड़े अस्पतालों का अधिग्रहण करे राष्ट्रीयकृत करे और उसमें काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा दे। नई शिक्षा नीति को वापस लेने और मैट्रिक-इंटर नामांकन में मनमानी वसूली पर रोक लगाने की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने सभी छात्राओं और एससी-एसटी के छात्रों की पीजी तक की शिक्षा को मुफ्त करने की मांग की। इसके अलावा रेलवे सहित रोजगार देने वाले साधनों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here