जेईई मेंस और नीट यूजी परीक्षा के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश सरकार मुहैया कराएगी फ्री ट्रांसपोर्ट सेवा

0

[su_box title=”ट्वीट कर दी जानकारी और साझा किया नंबर” style=”glass” box_color=”#1819f4″ title_color=”#0c0c0f” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#1ff7ec” color=”#1b201e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #161111″]MIRROR MEDIA[/su_button] :  मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने जेईई मेंस और नीट यूजी परीक्षा के छात्रों के लिए बहुत ही अहम् कदम उठाते हुए एक खास सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया हैl दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र लाने के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैया करेगी। इसको लेकर MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डायरेक्ट नंबर नंबर भी दिया है।

[su_dropcap size=”2″]इस[/su_dropcap]बाबत शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या  https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो। गौरतलब है कि सितंबर में केंद्र सरकार ने जेईई और नीट परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। वहीँ दुसरे तरफ कोरोना संक्रमण के बीच इस फैसले को लेकर देश भर में विपक्षी पार्टियां और छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here