जमशेदपुर : आए दिन ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदात होती रहती है। लेकिन सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना के पीछे रोड नंबर 4 स्थित न्यू निर्मला ज्वेलरी शॉप में चोरों की चोरी करने की मंशा विफल हो गई। शॉप के मालिक जय प्रकाश शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आरआईटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
इस संबंध में जय प्रकाश ने बताया कि वह जब आज दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला गायब है। लेकिन शटर लॉक था। जिसकी शिकायत उन्होनें आरआईटी थाने में की है। उन्होनें बताया कि दुकान के शटर का ताला चोरों ने काट कर चोरी का प्रयास किया है। लेकिन घटना को अंजाम देते वक्त हो सकता कि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गुज़री हो या लोगों का आना जाना हुआ हो जिस वजह से शटर का लॉक चोर नहीं तोड़ सके और डर कर भाग गए हो। जिस वजह से दुकान में चोरी होने से बच गयी। बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल एमआईजी 79 मेंं गहने, जेवरात की चोरी की गई थी। लेकिन पुलिस उन चाेरों को पकडने में अब तक नाकामयाब रही है।