मिरर मीडिया रांची:झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से लोग दम भी तोड़ रहे हैं। ये सिलसिला भी थम नहीं रहा है।इस बीच कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा कोरोना जांच में तेजी लायी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की पहचान की जा सके और उनका इलाज किया जा सके।राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 25333 हो गई है जबकि महामारी को मात देने वालों की संख्या 15709 हो गई है। सोमवार को अबतक राज्य में कोरोना के 340 मरीज मिले हैं। सोमवार को 9 लोगों की मौत हुई है। फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी ट्वीट कर उन्होंने दी है। लिखा है कि सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।