मिरर मीडिया: देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में सेफ्टिक टैंक में सफाई करने उतरे छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में दो परिवार के पांच लोग शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर, पुलिस भी घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची और परिजनों से जानकारी लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतकों की पहचान ब्रजेश चंद्र बर्नवाल, मिथिलेश चंद्र बर्नवाल, गोविंद मांझी, बबलू मांझी, लालू मांझी और लीलु मुर्मू के रूप में की गई है। यह हादसा देवीपुर बाजार इलाके में देवीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
बता दें कि, एक निजी मकान में निर्माणाधीन टंकी के अंदर पहले एक मजदूर काम करने घुसा थाl लेकिन कुछ ही देर में वह बेहोश हो गयाl उसे बचाने के लिए काम करवा रहा ठेकेदार और उसके दो लड़के भी टंकी के अंदर गए लेकिन वो भी बेहोश हो कर टंकी के अंदर ही फंस गएl फिर, इन मूर्छित हुए लोगों को बचाने के लिए शौचालय का काम करा रहे दो भाई भी बारी- बारी से टंकी के अंदर उतर गए और देखते ही देखते सभी छह लोग टंकी के अंदर ही बेहोश होकर फंस गएlटॉयलेट टैंक में लोगों के फंसने के बाद आनन-फानन में JCB बुलवाई गई, जिसकी मदद से टंकी को तोड़ कर सभी 6 लोगों को बाहर निकाला गयाl इसके बाद सभी को एम्बुलेंस से देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाl फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।