झारखंड/धनबाद : यात्रियों के लिए बड़ी राहत, 8 नवंबर से दौड़ने लगेगी अंतरराज्‍यीय बसें।

0

झारखंड/धनबाद : रविवार 8 नवंबर से दूसरे राज्‍यों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बसों का परिचालन शुरू होने से छठ-दीवाली में घर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। बस परिचालन को लेकर परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर बस में जितनी सीट की क्षमता है, उससे एक भी अधिक यात्री बैठाने की अनुमति नहीं है।जारी गाइडलाइन के अनुसार बस में जितनी सीटें उतने ही यात्री बस में सफर कर सकेंगे। यात्रियों को डबल किराया भी नहीं चुकाना होगा। ड्राइवर के केबिन में यात्रियों की नो-इंट्री रहेगी। जिन बसों में ड्राइवर केबिन नहीं होगा, वहां प्लास्टिक-पर्दे से केबिन तैयार कर यात्रियों को संपर्क से अलग रखना जरूरी है। जारी गाइडलाइन में वाहन मालिकों को कहा गया है कि किसी भी प्रकार के वाहन किराए में बढ़ोतरी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here