मिरर मीडिया: झारखंड के रास्ते ट्रक में भरकर बिहार से पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे 44 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया हैl साथ ही 2 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार भी किया हैl रामगढ़ जिला पुलिस ने रविवार अहले सुबह चितरपुर के चट्टी बाजार के समीप मवेशियों से भरे इस ट्रक को जब्त किया हैl
गिरफ्तार लोगों में वाहन में सवार चालक, उपचालक सहित 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl वहीँ दोनों ने यह स्वीकार किया है कि ट्रक में लदे सभी 44 गायों को औरंगाबाद से लोडकर बंगाल के बाजार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। वाहन चालक ने बताया कि औरंगाबाद से मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थेl डाल्टेनगंज और झारखंड-बंगाल बॉर्डर में पैसा देकर वहां घुसते थेl
बता दें कि, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा ट्रक बिहार से बंगाल रांची के सिकिदरी घाटी होते हुए बंगाल की ओर जाएगा। इस सूचना के बाद रात में ही दो टीमें गठित की गई। इनमें से एक टीम को चितरपुर में और दूसरी टीम को सिकिदरी घाटी में तैनात किया गया। इसके बाद चेकिंग के दौरान सुबह ट्रक को चितरपुर में पकड़ा गया। इस मामले गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।