टाटा मुख्य अस्पताल में कोविड रिपोर्ट को लेकर परिजनो का आरोप, किया हंगामा

0

जमशेदपुर : शहर के टाटा मुख्य अस्पताल में सोनारी निवासी मृतक के परिजनों ने कोविड रिपोर्ट को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया और हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन पर पहले रिपोर्ट को पॉजिटिव फिर निगेटिव उसके बाद फिर पॉजिटिव बताने का आरोप है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनारी निवासी राजेंद्र प्रसाद ने खुदकुशी की कोशिश की जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो चुकी थी। शव की कोरोना जांच कराई गई जिसमें परिजनों को रिपोर्ट पॉजिटिव होने की बात कही गयी। लेकिन शव को ले जाते वक्त एक कर्मचारी ने जानकारी दी कि रिपोर्ट निगेटिव है।

ऐसे में जब परिजनों ने रिपोर्ट देखना चाहा तो कर्मचारी ने रिपोर्ट नही दिखाया और रिपोर्ट को पॉजिटिव लिख दिया। इसी बात को लेकर परिजन हंगामा करने लगे। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि जब मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव थी तो उनके घर को फिर सील क्यों नहीं किया गया। उनके घर से भी किसी व्यक्ति की जांच नहीं की गई। शव को सामान्य लोगों की तरह कैसे ले जाया जा रहा था। परिजनों ने मांग की है कि मामले की जांच उच्च स्तरीय कमिटी से हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here