जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार को महात्मा गांधी मेमोरियल, टाटा मुख्य अस्पताल और टूनेट मशीन से कुल 612 सैंपल की जांच हुई जिसमें 313 लोग कोरोना संक्रमित निकले। जो चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसमें बागबेड़ा के एक ही परिवार के पांच लोग, न्यू बाराद्वारी के एक ही परिवार के तीन लोग, बिष्टुपुर में एक ही परिवार के पांच लोग, बारीडीह विजया गार्डेन में एक ही परिवार के तीन लोग, मुसाबनी थाना के चार स्टाफ, चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र के एक स्टाफ, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के दो स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावे एग्रिको, मानगो डिमना रोड, मानगो मुंशी मुहल्ला, भुइयांडीह, बारीडीह, टिनप्लेट, बिरसानगर, छोटा गोविंदपुर, टेल्को कालोनी, न्यू बाराद्वारी, बर्मामाइंस सहित अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6222 हो गई हैं।
वहीं शुक्रवार को 7 लोगों के मौत की खबर भी है। मृतक में मानगो के दो पुरुष, एक महिला, एग्रिको निवासी, हरहरगुट्टू निवासी पुरुष, बिष्टुपुर की महिला, टेल्को निवासी एक पुरुष की मौत हुई है। अब तक पूर्वी सिंहभूम जिले के 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। वही राहत इस बात की है ली शुक्रवार को भी 152 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और अब पूरी तरह स्वस्थ है। अब तक जिले में कुल 3717 मरीज़ों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाई है। अब 2505 लोग इलाजरत है। बता दें कि बढ़ते समय के साथ कोरोना का संक्रमण भी तेजी के साथ अपना पाँव पसार रहा है। ऐसे में हमारी सावधानी और सतर्कता ही हमारी सुरक्षा है।