जमशेदपुर : वक़्त बीतता जा रहा है लेकिन बीतते वक़्त के साथ कोरोना संक्रमण से निजात पाने की उम्मीद तेजी से बढ़ रही है। लेकिन बढ़ते उम्मीदों के साथ मौत के सिलसिले पर विराम नहीं लग रहा है। शहर के टाटा मुख्य अस्पताल में संक्रमण से लगातार लोगों की जान जा रही है।
आज भी टीएमएच में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कोविड वार्ड में भर्ती कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। जिससे लोगों के मन में डर भी पैदा हो रहा है। लेकिन फिर भी हर दिल में उम्मीद है कि हम जल्द कोरोना से जंग जीतेंगे।
वाकई महामारी से जंग जीतने का हमारा यही हौसला, हमारा यही आत्मविश्वास, हमारी सकारात्मकता हमें एक दिन जीत तक अवश्य ले जा सकती है। बस हमें इस संकट काल में थोड़ा संयम से काम लेना होगा। सरकार के सारे दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना होगा। जिससे जल्द से जल्द कोरोना का खात्मा हो सके।