टीएमएच में रिकवरी रेट पहले से बेहतर, लेकिन केस बढ़ने से हालात बेकाबू , प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत से होगा लाभ, कोरोना पोजिटिव लोग डोनेट करें

0

जमशेदपुर : टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ राजन चौधरी ने शनिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा काेरोना से अभी हालात और खराब हो सकते है पहले ए सिप्टोमैटिक केस आते थे, लेकिन अब ऐसे मरीज आ रहे है, जिनके फेफड़ा के दोनों हिस्से में जकड़न हो जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें हो जाती है, जिससे लोग सांस नहीं ले पाते है। इसको देखते हुए नयी दवाइयों का इस्तेमाल की भी शुरुआत की जा रही है।

अभी काफी पीक पर कोरोना चल रहा है। हाल ही में आइसीएमआर की मंजूरी के बाद रेमडेसिविर और फैविपिरावीर  नामक दो दवाओं का इस्तेमाल क्रिटिकल केस के लिए शुरू किया गया था। लेकिन अब एक और दवा का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है, जो टोसिलिजुमाब  नाम की दवा है। इसको उपलब्ध कराने की डिमांड की गयी है। इसके अलावा  जिनमें कोरोना के कम लक्षण दिखायी दे रहे है। ऐसे लोगों के लिए दो दवाओं आइवीरमेसटिन और डोक्सीसाइक्लि का इस्तेमाल शुरू करने जा रही है। जीएम ने बताया कि अब तक टीएमएच में 1455 कोरोना पोजिटिव केस अब तक आये है। जिसमें से 920 ठीक होकर घर गये है। इस तरह टीएमएच में रिकवरी रेट 63 फीसदी है। अगर जमशेदपुर की बात की जाये तो जमशेदपुर में कुल 1311 मरीज आये थे। जिसमें से 816 डिस्चार्ज होकर गये है यानी रिकवरी रेट 62.2 फीसदी हो चुकी है। उन्‍होनें कहा कि टीएमएच की ओर से अब तक कुल 17,155 आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा चुका है, जिसमें से 2466 केस पोजिटिव आये है। जहां तक पोजिटिविटी रेट की बात है तो 7.89 फीसदी पोजिटिविटी रेट है।

उन्‍होनें कहा कि स्थिति डरावना है, लेकिन हकीकत यहीं है और अब लोगों को सचेत और ज्यादा रहना होगा। भीड़ में नहीं जाना चाहिए, बिना मास्क के नहीं निकलना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ धोते रहे। जीएम ने कहा कि जरा सी लापरवाही से ही लोग कोरोना पोजिटिव हो जा रहे है। कई लोग शादी, सगाई, बर्थडे मनाने जा रहे है, जहां से कोरोना लेकर आ जा रहे है। यह खतरनाक संकेत है। जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकता है, यह भूलना नहीं चाहिए। वहीं टीएमएच के जीएम कोरोना मरीजाें के इलाज के लिए  कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो चुके लोगों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील भी किया है।

जमशेदपुर के टीएमएच में प्लाज्मा थेरेपी से भी कोरोना पोजिटिव मरीजों का इलाज शुरू किया गया है। इसके तहत जो लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है या उनमें एंटी बॉडी विकसित है, वे लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकते है। जमशेदपुर ब्लड बैंक में कोरोना को मात दे चुके लोग अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते है, जिसके लिए 24 घंटे के लिए फोन नंबर जारी किया गया है। 0657-6641125 और 0657-6641099 पर लोग संपर्क कर अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते है। जीएम डॉ राजन चौधरी ने बताया कि यह डोनेट ही किया जा सकता है, जिससे कोरोना के पीड़ित मरीज ठीक हो सकते है। जो लोग ठीक हो चुके है, वे लोग प्लाज्मा का डोनेशन कर एक व्यक्ति की जिंदगी बचा सकते है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here