मिरर मीडिया: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में एक चीनी रिसर्चर को व्यापार से जुड़े सीक्रेट चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हाऊझू हू को चीन की फ्लाइट पर बैठने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर आरोप है कि, उन्होंने बिना अधिकार एक कंप्यूटर का इस्तेमाल किया या किसी प्रोटेक्टेड कंप्यूटर से अधिकार से ज्यादा जानकारी निकाली और ट्रेड सीक्रेट चुराए। यह जानकारी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक बयान में दी है।
बता दें कि, अमेरिका के न्यायिक विभाग का कहना है कि, हाइज़ो हू पर बिना पर्मिशन वाले कंप्यूटर से जानकारी हासिल करने का आरोप है। यह कंप्यूटर प्रोटेक्टेड था, जिसे हाइज़ो हू ने बिना अनुमति के न सिर्फ चलाया बल्कि उससे व्यापार से जुड़ी खूफिया जानकारियां भी चुराई। न्यायिक विभाग ने प्रेस रिलीज में यह बात कही है। विभाग की ओर से कहा गया कि ‘वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के साथ रिसर्च करने वाला हाइज़ो हू चीन का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। उसपर संघीय अपराध करने का आरोप है।
25 अगस्त 2020 को हू को शिकागो के ओ-हेर इंटरनैशनल एयरपोर्ट से चीन के लिए फ्लाइट पकड़ने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। प्रशासन की रूटीन स्क्रीनिंग में पाया गया कि हू के बास बायो-इंस्पायर्ड रिसर्च सिमुलेशन सॉफ्यवेयर्स कोड था जिसका उनके पास अधिकार नहीं था और इसमें वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के सदस्यों की सालों की रिसर्च और रिसोर्स डिवेलपमेंट के रिजल्ट थे। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच फिलहाल बहुत तनाव है, दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं।