[su_box title=”ऐप के जरिये ट्रेन की लाइव मॉनिटरिंग करेगा रेलवे ” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : अब ट्रेन से सफ़र के दौरान होने वाली लेट लतीफ़ पर लगाम लगाने को लेकर रेलवे ने एक बड़ी पहल की हैl दरअसल भारतीय रेलवे ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिसकी मदद से ट्रेनों का लेट होने की वजह में कमी आएगी या यों कहे की लेट होना बंद हो जाएगाl और अपने तय समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगीl आपको बता दें कि इस खास ऐप के जरिये ट्रेन की लाइव मॉनिटरिंग करेगाl
इसे भी पढ़े….
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_dropcap]अब[/su_dropcap]सफर के दौरान ओवर हेड वायर टूटने या किसी तकनीकी खराबी के कारण घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगाl इस ओएचई ऐप की मदद से समस्या का पता तुरंत लग जाएगाl इसके बाद उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगाl भारतीय रेलवे का बनाया ये ऐप जीपीएस के जरिये ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करता हैl ये ऐप किसी जगह पर ओएचई में दिक्कत होने पर उसकी फोटो खींचेगा और नजदीकी संबंधित विभाग को भेज देगाl इसके बाद उस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा और ट्रेन आगे बढ़ जाएगीl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”icon: book” less_icon=”icon: hand-o-up”]इंडियन रेलवे के मुताबिक, ओएचई ऐप की मदद से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करना आसान हो जाएगाl अगर देश के किसी भी हिस्से में वायर टूटने से ब्रेकडाउन हुआ तो उसके नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना मिल जाएगीl इसके बाद संबंधित विभाग समस्या को तुरंत ठीक कर सकेगाl इससे यात्रियों को तकनीकी खराबी आने पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगाl[/su_expand]