ट्वीट में खुला पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार

0

[su_box title=”सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए-श्वेता सिंह कीर्ति” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”17″][/su_box]

[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] :  मिस्ट्री बनती जा रही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर पुरे भारत में उनके फैंस सहित आम लोग भी निष्पक्ष जांच कर गुनाहगारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैl CBI जाँच को लेकर हर तरफ से आवाज आ रही हैl इसी कड़ी में अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी आगे आकर अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई हैl आपको बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से के नाम एक खुला पत्र ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूंl हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैंl और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैंl[su_quote url=”https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1289384306079444993″]I am sister of Sushant Singh Rajput and I request an urgent scan of the whole case. We believe in India’s judicial system & expect justice at any cost.[/su_quote]

ट्वीट के माध्यम से श्वेता ने लिखा, ‘सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगेl हम बहुत साधारण परिवार से हैंl मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया थाl मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाएl न्याय की प्रबलता की अपेक्षा हैl गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने केस को सीबीआई को देने से इनकार करते हुए मुंबई पुलिस पर भरोसा किया है और कहा है कि मुंबई पुलिस सक्षम हैl वहीँ बिहार से भी बिहार की पुलिस मुंबई आकर इस मामले की तह तक जाने में जुट गई हैl हालांकि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को सपोर्ट नहीं कर रही है फिर भी बिहार पुलिस अपना निष्पक्ष जाँच कर रही हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here