मिरर मीडिया धनबाद : ईस्ट बसूरिया थाना क्षेत्र के निचितपुर कोलियरी में विधायक ढुल्लू महतो और रघुकुल समर्थकों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हुई. दोनों गुटों के समर्थकों के बीच हुए हिंसक झड़प में गोलीबारी और बमबाजी भी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है. हालांकि दोनों गुटों के बीच हुए गोलीबारी और बमबाजी की घटना की पुलिस के द्वारा अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
कोलियरी बंद करवाने को लेकर हुई झड़प.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रघुकुल समर्थक सोमवार को नियोजन नीति को लेकर निचितपुर कोलियरी में पहुंचे थे. इसी दौरान ढुल्लू समर्थक और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इसी दौरान दोनों गुट के लोग आमने-सामने हो गये और दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
कोलियरी बंद कराने के विरोध को लेकर पहले ही दिया गया था अल्टीमेटम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रघुकुल समर्थकों के द्वारा कोलियरी बंद कराने को लेकर ढुल्लू समर्थकों के द्वारा पहले से ही विरोध करने की बात कही गयी थी. इसी दौरान सोमवार को जैसे ही रघुकुल समर्थक कोलियरी बंद कराने पहुंचे इसी दौरान ढुल्लू समर्थकों ने इसका विरोध कर दिया और दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया,24 अगस्त से जनता मजदूर संघ बच्चा गुट द्वारा बंदी का नोटिस दिया गया था. स्थानीय लोग बंदी का विरोध कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बंदी कराने वाले लोगों के पास खतियान में एक डिसमिल जमीन भी है तो बंदी करे अन्यथा बंदी ना करे और अगर जबरन बंदी हुई तो स्थानीय लोग बंदी का विरोध कर औकात दिखाने का काम करेगा. साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि कम्पनी 20 % स्थानीय लोगों को रोजगार दे चुकी है.