तालाब में भैंस को नहलाने के क्रम में गहराई में डूब जाने से वृद्ध की हुई मौत

0

[su_box title=”स्थानीय लोगो के प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस को दी गई सुचना ” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : गोमो के लालूडीह तालाब में भैंस को नहलाने के दौरान वृद्ध की डूबकर मौत हो गईl जानकारी के अनुसार गोमो रेलनगरी के दक्षिण साइड पानी टंकी के पीछे रहने वाले रामेश्वर यादव उम्र लगभग 65 वर्ष भैंस चराने वाला चरवाहा था रोजाना भैंसों के झुंड को लेकर दूर-दूर तक भैंसों को चराने के लिए जाता था इसी दौरान वो लालूडीह के तालाब में भैंसों को नहलाने लगाl[su_image_carousel source=”media: 45300,45301″ limit=”3″ slides_style=”photo” columns=”2″ align=”center” captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”medium_large”]

भैंस तालाब में नहाने के दौरान ज्यादा दूर तक चली गई वृद्ध भी तालाब में ज्यादा दूर तक गहराई में चला गया जिसके कारण वो तालाब में डूब गया, जिससे उसकी तत्काल ही मौत हो गईl वहीं स्थानीय लोगो के प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकाला गयाl मृतक के परिजनों के साथ-साथ हरिहरपुर थाने को सूचना दे दी गई हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here