SR PRIME NEWS तिसरा : कुसमाटाड पंचायत भवन मे एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा कुसमाटाड़ के मुखिया मधुसूदन मोदक के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।डॉ. संजय रजक के द्वारा 75 मरीजों जांच किया गया। जिसमे से 14 मोतियाबिंद पाया गया।एएसजी से मार्केटिंग मैनेजर अमित, गौरुद नारायण सिंह,सिंह,सागर सिंह, छोटू अंसारी उपस्थित थे।
संवाददाता निमाई रजक।