SR PRIME NEWS तिसरा : झामुमों नेता युद्धेश्वर सिंह ने इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर सोमा कुमारी को गुलदस्ता एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। झामुमो नेता युद्धेश्वर सिंह की पुत्र बधू मौसमी सिंह ने भी सम्मानित की साथ ही मिठाई खिलाकर आगे उज्वल भविष्य की कामना की। साथ में विजय सिंह, प्राण राय,हराधन महतो,बिरजू महतो, शुभम सिंह, रौशन सिंह आदि मौजूद थे।
संवाददाता श्री महतो।