SR PRIME NEWS तिसरा : बलियापुर पश्चिमी मंंडल कार्यसमिति की बैठक सिंदरी के विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या श्रीमती तारा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं कि ब्लाक एवं प्रखण्ड स्तर पर जो कल्याण कारी योजनाऐं केंद्र एवं राज्य द्वारा भेजी जा रही है उसको धरातल पर उतारने में बढ चढ कर भाग लें। हर टोला मोहल्ले में जा कर अपनी अपस्थिति दर्ज कराएं। इन मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, कार्यक्रम के प्रभारी राम प्रसाद महतो, ग्रामीण जिला के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ,घनश्याम ग्रोवर,ग्रामीण जिला महामंत्री निताई रजवार, प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य संतलाल प्रमाणिक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,bधर्मजित सिंह, अल्पना मुखर्जी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मंटु रवानी, महामंत्री मुक्तेश्वर महतो, पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशीष मुुखर्जी, बादल रवानी, विजय रवानी, बादल रवानी, पश्चिमि मंडल के सभी सन्मानित कार्यकर्तागण ने बारी बारी से अपनी बातों को रखा।