SR PRIME NEWS तिसरा : तीसरा थाना अंतर्गत जयरामपुर मोड़ के बाल्मीकि होटल में रात को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्य निर्मल रजवार किसी काम को लेकर होटल आए हुए थे इसी क्रम में वहां के रहने वाले सोनू सिंह से भाषाई विवाद पर नोकझोंक हो गई जिसके कारण निर्मल रजवार को चोट लग गई वह घायल हो गए जिनका इलाज एनएमसीएच धनबाद में हो रहा है। निर्मल रजवार के परिवार वालों द्वारा थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है। इधर दूसरे पक्ष कार सोनू सिंह द्वारा थाने में शिकायत किया गया है कि निर्मल रजवार द्वारा उससे रंगदारी मांगी जा रही थी इसके साथ ही उसके साथ शराब के नशे में गाली गलोज और मारपीट किया गया है जिसकी शिकायत थाने में की गई है। तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
तिसरा संवाददाता मिथलेश सिंह।