मिरर मीडिया:तेलंगना के श्रीसैलम बांध के किनारे स्थित श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में लगी भीषण आग में 9 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा गया l दरअसल, श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन कृष्णा नदी पर तेलंगाना की तरफ से स्थित है। यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का संयुक्त सिचाई परियोजना है। बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गईl आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग में धुंआ धुँआ हो गयाl आग लगने की खबर मिलते हुए स्टेशन के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकलने की कोशिश कीl मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह 10 लोगों को बाहर निकालाl बताया जाता है कि इनमें से 6 लोगों को तुरंत उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया lतेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने शुक्रवार सुबह कहा था कि गुरुवार की रात धमाका होने पर श्रीशैलम में 30 मजदूर संयंत्र में थेl एक सुरंग के जरिए 15 लोग बाहर निकल गए और अन्य छह मजदूरों को बचा लिया गयाl 9 मजदूर फंसे हैं, इन लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हैl उन्होंने बताया कि आग संभवत: बिजली घर के बिजली के पैनलों में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की और यह बिजली घर के अन्य हिस्सों में फैल गई। पावर स्टेशन में लगी आग में अब भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका हैl दमकल विभाग आग पर काबू करने की कोशिश में लगा हुआ हैl