[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में दो पायलट समेत 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 170 यात्री को बचा लिया गया हैl घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में एडमिट कराया गया हैl प्राप्त जानकरी के अनुसार एयर इंडिया विमान में कुल 190 लोग सवार थे, जिसमें 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 04 केबिन क्रू और 2 पायलट थेll आपको बता दें कि शुक्रवार शाम दुबई से आ रहे विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईपट्टी से फिसल गया और 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गयाl
[su_box title=”पायलट दीपक वसंक साठे की हुई मौत- भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट एवं रिटायर विंग कमांडर रह चुके हैं” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
इस हादसे में पाटलट दीपक वसंक साठे की मौत हुई हैl A737 एयर इंडिया एक्सप्रेस में आने से पहले दीपक वसंत साठे भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट रहे थेl वह वायुसेना के रिटायर विंग कमांडर थेl उन्होंने 11 जून 1981 को उन्हें एयरफोर्स में कमीशन मिली थी और 22 साल की सेवा के बाद 30 जून 2003 को रिटायर हुए थेl एयरफोर्स में उन्होंने AFA में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर जीता था और फाइटर पायलट बने थेl एयर इंडिया एक्सप्रेस 737 में जाने से पहले दीपक एयर इंडिया के एयरबस 310 की उड़ान भी भर चुके थेl इसके अलावा वह एचएएल के टेस्ट पायलट भी रहे थेl
[su_box title=”इस दुर्घटना के कई कारण हो सकते है” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]केरल विमान हादसे के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक सबसे बड़ा कारण खतरनाक रनवे माना जा रहा हैl आमतौर पर रनवे पर बीच में भी लाइट होती है जिसे सेंटर लाइट कहा जाता हैl इससे रात में लैंडिंग के दौरान रनवे का अंदाजा रहता है, लेकिन इस रनवे पर सेंटर लाइट नहीं थीl इस रनवे पर बड़े जहाज नहीं आते हैं, क्योंकि ये रनवे खतरनाक होता हैl बताया जा रहा है कि खराब मौमस में ऐसे रनवे पर विजिबलिटी काफी कम रहती है, जिससे हादसे की संभावना रहती हैl गौरतलब है कि गुरुवार से ही केरल के कोझिकोड में तेज बारिश हो रही थी और मौसम काफी खराब थाl वहीं माना जा रहा है कि इसी कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सही से लैंड नहीं हो पाया और वो फिसलकर खाई में गिर गयाl
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]