दिल्ली : आज यानी हैलोवीन के दिन आसमान में पहली बार ब्लू मून नजर आने वाला है। इस खास पल के लोग साक्षी बनने वाले हैं। कोरोना संकट ने 2020 में पूरी दुनिया को बुरा दौर दिखाया है लेकिन 31 अक्टूबर को होने जा रही ये खगोलीय घटना लोगों को एक सुखद अनुभव दे सकती है। ब्लू मून एक असामान्य घटना है जो कि हर दो या तीन साल में देखने को मिलती है लेकिन वर्ष 2020 में दिखने वाले इस नीले चंद्रमा को दोबारा देखने के लिए साल 2039 तक का इंतजार करना पड़ेगा। ‘ब्लू मून’ अर्थात ‘नीला चांद’ कहलाने वाला यह दुर्लभ नजारा लोगों के लिए काफी खास होने वाला है।