दिल्ली के धौला कुआं के पास से IED और हथियार के साथ ISIS का आतंकी गिरफ्तार

0
मिरर मीडिया: राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में बीती रात हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया हैl पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध का नाम अबू युसूफ है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS से हैl
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार कियाl वहीँ इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ है और कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैंl इसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैंl
खुफिया एजेंसियों ने अभी हाल ही में बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में तबाही का बड़ा प्लान रचा है और इस प्लान के तहत आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करा दी गई है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक इन तीनों ने भारत में घुसपैठ करने के पहले जैश और आईएसआई के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी और वहीं पर इन्हें टारगेट प्लान बताए गए थे। खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक इन तीनों पाकिस्तानी आतंकवादियों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग कराई गई हैl
जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में था और कई जगहों की रेकी भी कर चुका थाl दिल्ली पुलिस ने आतंकी से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की छह अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग इलाकों पर रेड शुरू कर दी हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here