दिल्ली दंगा: पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद से की पूछताछ

0
मिरर मीडिया : दिल्ली दंगों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद से करीब 5 घंटे तक पूछताछ कीl अपूर्वानंद ने CAA और NRC के विरोध में बयान दिए थेl पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने अपूर्वानंद का मोबाइल भी जब्त कर लिया हैl
इस मामले पर प्रोफेसर अपूर्वानंद का कहना है कि, ये बेहद हैरान करने वाला है कि, किसी प्रोटेस्ट को सपोर्ट करने वाले को पुलिस दंगों में शामिल समझ रही हैl प्रोफेसर अपूर्वानंद ने ये भी कहा कि उम्मीद करते हैं कि, पुलिस निष्पक्ष होकर इस मामले की जांच करेगीl अपूर्वानंद ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस से मांग करता हूं कि इस मामले में सही तरीके से जांच की जाए और किसी बेगुनाह को न फंसाया जाए।दिल्ली दंगे मामले में पुलिस ने ...बता दें कि, दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिंसा के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए UAPA यानी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले  दिल्ली दंगों की जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से भी बीते सप्ताह शुक्रवार को 5 घंटे तक पूछता की थी।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी में यहां हुई हिंसा के आरोपी शाहरुख पठान की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत का रुख किया थाl  अदालत में सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि उसे सामान्य कैदियों के सेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here