[su_box title=”दिल्ली दंगों पर आधारित किताब ‘Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी’ बाजार में आने से पहले ही वापस” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#66f63e” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0726d1″ color=”#44f62c” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : लेखिका मोनिका अरोड़ा सहित दो अन्य लेखिकाओं द्वारा दिल्ली दंगो को लेकर लिखी गई किताब Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी को बाजार में आने से पहले ही वापस कर लिया गयाl हालांकि इस किताब की प्रकाशक ‘ब्लूम्सबरी इंडिया’ ने छापने के बाद 100 कॉपी लेखकों को भेज दी थीl गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में इसी साल फरवरी में हुए दंगों को लेकर लिखी गई ये किताब है को तीन महिला लेखकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर लिखी हैl
[su_box title=”इस सन्दर्भ में क्या कहा लेखिकाओं ने” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#66f63e” radius=”0″][/su_box][su_image_carousel source=”media: 46535″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
किताब की लेखिका मोनिका अरोड़ा ने कहा है, ‘’जैसे ही सोशल मीडिया पर इस किताब को लेकर चर्चा हुई, कुछ तरह के लोग ‘ब्लूम्सबरी यूके’ से इस किताब को वापस लेने की मांग करने लगेl ’’ दूसरी लेखिका प्रेरणा मल्होत्रा का कहना है, ‘’एक-एक लाईन का जो हमारा कंटेंट है, वो ‘ब्लूम्सबरी इंडिया’ ने ही मंजूर किया है,तो कंटेंट का तो मामला था ही नहींl वहीं, तीसरी लेखिका सोनाली चितकर ने कहा, ‘’कपिल मिश्रा को बुलाया गया, इसलिए आईडियोलॉजिकल हो गयाl लोग कपिल मिश्रा को दंगों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैंl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
हालांकि तीनों लेखिकाओं के मुताबिक दिल्ली दंगे अचानक शुरू नहीं हुए बल्कि दंगों की प्लानिंग की गई थीl इस दंगे में कुछ मुस्लिम और मुस्लिम परस्त अर्बन नक्सल लोगों ने मिल कर साजिश रची और कपिल मिश्रा पर दिल्ली दंगों को भड़काने के आरोप निराधार थेl किताब को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बात करने से बचते रहेl
[su_box title=”किताब लॉन्च के लिए स्पेशल गेस्ट में बुलाया गया था कपिल मिश्रा को” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#66f63e” radius=”0″][/su_box]
जानकारी दे दें कि किताब Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी के लॉन्च कार्यक्रम के लिए तीनों लेखिकाओं ने मिल कर व्यक्तिगत स्तर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को स्पेशल गेस्ट बनाया गयाl इस कार्यक्रम के तुरंत बाद ब्लूम्सबरी के इंडिया ऑफ़िस ने फ़ोन कर इन्हें जानकारी दी कि वो किताब को वापस ले रहे हैंl