दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अब हर रोज 40 हजार टेस्ट होंगे, डेथ रेट शून्य करने का लक्ष्य

0
मिरर मीडिया: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया हैl हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं।
एंबुलेंस भी पर्याप्त है और ज्यादातर लोगों का उपचार होम आइसोलेशन में ही हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार का होम आइसोलेशन का फैसला काफी सफल रहा है और 14 जुलाई के बाद होम आइसोलेशन में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से अपील की है कि, वे लापरवाही न बरतें और मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें। इसके अलावा उन्होंने साफ कर दिया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीl
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना को लेकर एक बैठक की। इसके बाद कहा कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है और मौत के आंकड़े कम हो रहे हैंl एक वक्त था, जब सौ से अधिक मौतें हो रही थी, आज 20 से कम मौतें हो रही हैं। हमारा मृत्यु दर शून्य करने का लक्ष्य है। उधर, देश में संक्रमितों की संख्या 32 लाख 39 हजार 096 हो गई है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ कोरोना से जंग जीतने के बाद घर लौट गए हैं, लेकिन उनके सिम्टम्स नहीं जा रहे हैंl सांस लेने में दिक्कत बनी रह रही हैl सरकार ने फैसला किया है कि, ऐसे लोगों को ऑक्सीमीटर दिया जाएगाl अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया जाएगाl इससे उन्हें फिर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगीl
गौरतलब है कि, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए थेl दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार को पार कर गया है, जिसमें 11 हजार 998 एक्टिव केस हैl पिछले 24 घंटे में 1155 मरीज ठीक हुए हैंl इस तरह अब तक 1 लाख 47 हजार 743 मरीज ठीक हो चुके हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here