दिल्ली सरकार ने 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि करुणा के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचाव के लिए नवंबर माह में मास्क जरूर लगाएं। बता दे कि हर साल दिवाली वाले दिन पटाखों के अधिकतम उपयोग से प्रदूषण का स्तर राजधानी में बहुत बढ़ जाता है,और लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हर साल की भांति इस साल भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण दिल्ली सरकार के द्वारा पटाखों पर रोक लगाया गया है।