[su_note note_color=”#131310″ text_color=”#97f956″ radius=”0″]2 लाख से भी ज्यादा मामले रोजाना दुनियाभर से आ रहे हैं सामने[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]: पूरी दुनिया से कोरोनावायरस के अब रोजाना 2 लाख से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैl पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए मामले आए और 4310 लोगों की जान चली गईl प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक दुनियाभर में 2.38 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख 16 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैंl जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 63 लाख के पार पहुंच गया हैl हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66 लाख एक्टिव केस हैंl
[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#97f956″ radius=”0″]अमेरिका है कोरोना से सबसे प्रभावित देश[/su_note]
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अभी भी अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैl अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस आए और 493 लोगों की मौत हुई हैl यहां अबतक 59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैंl जबकि दुसरे नंबर पर ब्राजील है जहाँ 24 घंटे में 21 हजार मामले आए हैंl वहीँ आपको बता दें कि दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैंl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]