[su_box title=”दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत से- अबतक दुनियाभर में 2.33 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में” style=”glass” box_color=”#37ec32″ title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#77f631″ color=”#f52937″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : कोरोनावायरस की बढती रफ़्तार कम् होने का नाम ही नहीं ले रही हैl दुनियाभर से रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैl पिछले 24 घंटे में 2.50 लाख नए मामले आए जबकि 5089 लोगों की जान चली गईl आपको बता दें कि अबतक दुनियाभर में 2.33 करोड़ लोग कोरोना की संक्रमण में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख सात हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैंl अगर बात इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े पर करे तो यह एक करोड़ 59 लाख के पार पहुंच गया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनियाभर में अभी भी 67 लाख एक्टिव केस हैंl
[su_box title=”दुनियाभर के ये देश हैं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित” style=”glass” box_color=”#37ec32″ title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
वर्ल्डोमीटर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर हैl यहां अबतक 58 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैंl यहां पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए और 952 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ब्राजील में 24 घंटे में 46 हजार मामले आए हैंl इसके इतर दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका-ब्राजील में हो रही हैl