दुमका/जामताड़ा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी का रघुवर दास के खिलाफ बड़ा बयान कहा कि हम झारखंडी चूड़ी पहन कर राजनीति नहीं करते।भाजपा वाले हम झारखंडियों की तहजीब और संस्कृति की परीक्षा ना लें। जिस प्रकार इनके नेता रघुवर दास अनाप-शनाप बयान देते हैं और अपशब्द का प्रयोग करते हैं इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सच तो यह है इन्हें झारखंड से कोई प्रेम नहीं है और ना ही कोई लेना-देना है। इन्हें झारखंड का कोयला सोना लोहा पानी से तो प्रेम है परंतु झारखंडियों से बैर है। हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं परंतु केंद्र से इन्हें किसी प्रकार का मदद नहीं मिल पा रहा। हमारे मुख्यमंत्री मेहनती है और इन्हें झारखंड की गरीब जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री जी बीस साल तक झारखंड पर राज करेंगे। आगे विधायक जी ने कहा कि दुमका उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बसंत सोरेन जी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। सभी वर्गो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और वे रिकॉर्ड मतों से भाजपा को मात देंगे।