देवघर : पुलिस अधीक्षक देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सोनारायथारी, देवीपुर, मोहनपुर, पालोजोरी, मधुपुर, चितरा एवं सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर CSP संचालक समेत कुल 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल- 16, सिम- 20, एटीएम- 08, पासबुक- 05, चेकबुक- 05, POS मशीन- 01, नगद- 46500 बरामद।