देश में मिले 24 घंटे में मिले 52,050 नए कोरोना संक्रमण के केस-पढ़िए पूरा आंकड़ा….

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”24px 23px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए केस मिले और इस दौरान 803 मरीजों की मौत हुईl देश में अब तक कोरोना के 18 लाख 55 हजार 746 केस आ चुके हैंl स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैंl कोरोना से अब तक देश में 38 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी हैl वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक कुल 12 लाख 30 हजार 509 मरीज इस वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैंl

[su_box title=”अगले दो दिनों में बढ़ेगी बारिश की तीव्रता” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#94f31f” radius=”0″][/su_box]

इसके इतर कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश हैl अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर हैl भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,862,174), ब्राजील (2,751,665) में हैंl देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुईl

[su_highlight background=”#131412″ color=”#b3f21f”]इसे भी पढ़े….[/su_highlight]

[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here