दो विधायकों के साथ लालू के समधी चंद्रिका राय ने थामा नितीश का हाथ-छोड़ा RJD का साथ   

0

[su_box title=”दो विधायकों के साथ लालू के समधी चंद्रिका राय ने थामा नितीश का हाथ-छोड़ा RJD का साथ   ” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन पर संकट के बादल छाने लगे हैंl एक तरफ जहां HAM पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ लिया है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जदयू का दामन थाम सकते हैंl वहीँ दूसरी तरफ लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय आरजेडी छोड़कर नितीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका राय के साथ ही आरजेडी के 2 और विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है। मालूम हो की लालू के बेटे तेजप्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्य की शादी के बाद से ही दोनों में रिश्ते काफी ख़राब हो गए थेl वहीँ अब चन्द्रिका राय ने भी अपनी मंशा को जाहिर करते हुए जदयू का से हाथ मिला लिया हैl

इसे भी पढ़े…

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_box title=”चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से हैं विधायक” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

आपको बता दें कि बता दें कि चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीँ जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। जबकि फराज फातमी दरभंगा के केवटी से आरजेडी विधायक हैl गौरतलब है कि दो दिन ही फराज फातमी को आरजेडी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पूर्व सांसद और एक वक्त लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे फराज फातमी के साथ प्रेमा चौधरी और महेश्वर यादव को भी आरजेडी ने बाहर का रास्ता दिखाया था। महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी अगले ही दिन जेडीयू ज्वॉइन कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here