[su_box title=”खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित…हेमन्त सोरेन” style=”glass” box_color=”#6d36fa” title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। जल्द ही खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है।
[su_box title=”पत्तल बनाकर कर रही है, जीवन यापन” style=”glass” box_color=”#6d36fa” title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है। संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया। लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं।
.@dc_dhanbad कृपया संगीता बेटी और उनके परिवार को जरूरी सभी सरकारी मदद पहुँचाते हुए सूचित करें।
खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है और जल्द ही नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है। https://t.co/BJBEPAj5Jn— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 6, 2020