[su_box title=”कोविड अस्पतालों के प्रबंधन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंटेन्मेंट जोन, शवों के अंतिम संस्कार सहित अन्य विषयों पर दिए दिशा-निर्देश” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आज कोविड अस्पतालों के प्रबंधन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंटेन्मेंट जोन, राज्य की सीमाओं पर निगरानी, कोविड संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के एसओपी सहित अन्य विषयों के संबंध में पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, इंसिडेंट कमांडर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की तथा विभिन्न बिंदुओ पर दिशा निर्देश जारी किए।
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
उपायुक्त ने कहा कि कोविड पोजिटिव के उपचार में लगे सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्य का पालन करें। आपदा की इस परिस्थिति में सभी को मिलकर इस चुनौती का सामना करना है। उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों को गरम पानी उपलब्ध कराने के लिए सभी वार्ड में इलेक्ट्रिक कैटल, सभी अस्पतालों में फर्नीचर, अच्छा भोजन, स्वच्छ शौचालय, निरंतर अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन तथा मरीजों के भर्ती एवं डिस्चार्ज पर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]उपायुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल कलेक्शन के लिए इंसिडेंट कमांडर तथा अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए अच्छे से बैरिकेडिंग करने, कोविड अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित कर उसकी बैरिकेडिंग करने, कंटेनमेंट जोन में अत्यंत गरीब परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित करने, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों के संबंध में ससमय विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।[/su_expand]