[su_box title=”इंसिडेंट कमांडर्स के कार्यों की निगरानी करने के लिए की गई वरीय इंसिडेंट कमांडर्स की प्रतिनियुक्ति” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#f8fa4f” radius=”0″] [/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने इंसिडेंट कमांडर्स के कार्यों की निगरानी करने के लिए वरीय इंसिडेंट कमांडर्स की प्रतिनियुक्ति की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर प्रखंड के लिए निदेशक एनईपी इंदु रानी, निरसा के लिए अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, बाघमारा के लिए अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, तोपचांची के लिए निदेशक, लेखा प्रशासन की प्रतिनियुक्ति की गई हैl
इसे भी पढ़े…
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
इसके साथ ही स्वनियोजन, बलियापुर के लिए अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, टुंडी के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, एग्यारकुंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, धनबाद के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, पूर्वी टुंडी के लिए जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत तथा कलियासोल प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वरीय इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।