धनबाद : उत्पाद विभाग को आज एक बड़ी सफलता मिली है। तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड के वाटर बोर्ड के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। यह अवैध अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश से झारखंड के रास्ते चौपारण पहुंचाई जा रही थी। जानकारी हो कि अरुणाचल प्रदेश की शराब की विक्री झारखंड में प्रतिबंधित है। बताया जाता है कि बिहार के चुनाव में इस अवैध शराब को खपाने की तैयारी थी। जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रक को बरामद करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है।