धनबाद/कतरास : एटीएम से ज्यादा रुपये निकलने पर समाज सेवी ने गार्ड के माध्यम से सही आदमी तक पहुंचाया।

0

धनबाद : जहां एक तरफ पूरे कोयलांचल में बैंक एवं एटीएम से रुपये निकालकर ले जाते समय उच्चके द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया जाता है। वही दूसरी तरफ एक युवक ने उस वक्त समाज के लोगों को मिशाल पेश किया जब वह युवक कतरास के एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने गया।जहां पहले से करीब 9 हजार रुपये एटीएम मशीन से निकले हुए थे। तभी इस युवक ने वहा खड़े गार्ड को बुलाकर घटना को जानकारी दी और एटीएम गार्ड को अपने पास बुलाया और कहा कि ए सारा पैसा किसी और का है में जितना अपना पैसा निकाल रहा था उससे कहीं ज्यादा पैसा निकला हैै।इसलिए मै ये पैसा नहीं ले सकता हूं आप अपने पास ये सारा पैसा रखे। तभी इतने में जिस अनजान व्यक्ति का वो पैसा था परेशान अवस्था में आया और गार्ड को बोला की गार्ड साहब मे 9000 हजार 9000 हजार दो बार एटीएम में पैसा निकाल रहा था लेकिन मात्र 9000 हजार निकला लेकिन मेसेज 18000 अठारह हजार का आया है। उस व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर पता चला कि उसका नाम दसरथ महतो पिता स्वर रोहन महतो पता वनतोड पोस्ट तिलैयाथाना बरवाड़ा जिला धनबाद का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here