धनबाद/कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के कोलमुरना कॉलोनी में संजय तुरी(25) की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका दाह संस्कार के लिये शव बगडेगी नदी में दफनाया गया। लेकिन परिजनों ने मृतक के पिता गोवर्धन पर मार डालने का आरोप लगाया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बीमार था और अत्यधिक शराब पियें हुए था। मगर उसकी मौत हो गयी। कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने बताया कि युवक शराब पी कर सोकर फिर उठा नहीं। दफनाए जगह पर चौकीदार तैनात किया गया है।
Home Uncategorized धनबाद/कतरास : कोलमुरना कॉलोनी में संदेहास्पद में युवक की मौत,दफनाया,आज उठायेगा शव।