धनबाद/कतरास : कतरास थाना द्वारा आज सुबह 10 बजे से सभी टोटो चालको को कतरास मार्केट घुसने पर रोक लगा दिया गया, जबकि इसकी कोई सूचना पहले से नही दी गयी थी, इस घटना से टोटो चालको में आक्रोश देखा गया और सैकड़ो टोटो चालक अपनी इस समस्या का निवारण के लिए, बाघमारा विधायक ढुलू महतो के पास मिलने उनके आवास पहुँचे,पर विधायक घर मे नही होने के कारण उनसे मुलाकात न हो पाई, इससे पहले भी काली पूजा में भी एकाएक सभी टोटो को मार्केट में नो एंट्री लगा दिया गया था, अब सभी टोटो चालक जल्द ही इस समस्या का निवारण चाहते है न तो उग्र आंदोलन का मन बनाये हुवे है, समाजसेवी दिलीप दशौन्धी पूर्ण रूप से टोटो चालको के साथ खड़े दिखे उनके आल्वा शमसेर आलम मुन्ना मनोज सुनील सद्दाम पप्पू फिरोज परवेज विकास इस्लाम सुधीर अनिल गुप्ता, आदि लोग शामील थे।