धनबाद/कतरास : घायल सुखदेव विद्रोही से मिलने पहुचे राजनीतिक दलों के नेता, आरोपियों पर कार्यवाई की मांग। आरपीएफ के हमले में घायल राजद नेता सुखदेव विद्रोही का हालचाल जानने के लिए विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई व प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो पहुचे। महतो ने विद्रोही से उनका कुशलक्षेम पूछा। घटना की निंदा करते हुए आवश्यक कार्यवाई की मांग की। कहा घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पहुँचकर स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए कार्यवाई की मांग की।